बरनवाल वैश्य सभा के तत्वावधान में 9 जुलाई 2017 को हिन्दी भवन में युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन का सफल आयोजन हुआ। इस आयोजन का उद्देश्य योग्य जीवन साथी की तलाश में मददगार बनने की कोशिश है। समाज के लोगों द्वारा इस कार्यक्रम को सराहा गया है।
इस कार्यक्रम में माननीय अरविंद प्रसाद, पूर्व आईएएस बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। आईएएस व भारत सरकार में संयुक्त सचिव के रूप में सेवारत माननीय ज्ञानेश भारती कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ा रहे थे। वहीं सम्मानित अतिथि के रूप में माननीय उमाशंकर प्रसाद जी भी आए। वयोवृद्ध होने के बाद भी उनका आना और उनके उत्साह को देखना बरनवाल वैश्य सभा के कार्यकारिणी के लिए अहोभाग्य है।
गण्यमान्य लोगों की उपस्थिति आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही। समयाभाव के चलते पूरी रपट लिख नहीं पा रहा हूं। ऐसे में, कुछ फोटो के माध्यम से आप सब आयोजन के आनंद की अनुभूति लें। इस कार्यक्रम में दिलचस्पी दिखाने, बायो डाटा भेजने और यहां आने वाले सभी समाज के युवक-युवतियों का बरनवाल वैश्य सभा की ओर से हार्दिक धन्यवाद।
– दीपक राजा, कार्यक्रम कोर्डिनेटर
Very nice and motivational.